SSLC Full Form in Hindi क्या होता है तथा SSLC क्या है SSLC सर्टिफिकेट क्या होता है तथा इसके क्या क्या मान्यताएं हैं अगर आप इन जैसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है
आज के इस पोस्ट में हम आपको SSLC से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं और हम आपसे आशा करते हैं कि आप SSLC के बारे में पूरी जानकारी हमारे इस वेबसाइट से लेकर जाएंगे चलिए जानते हैं
सबसे पहले मैं आप लोग को यह बता दो कि जैसा कि अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं या फिर किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाते हैं तो आप लोगों को सर्टिफिकेट की जरूरत तो पड़ती ही होंगे उन्हीं सर्टिफिकेट्स में से एक सर्टिफिकेट SSLC भी है जी हां दोस्तों SSLC भी एक सर्टिफिकेट होता है तो चलिए हम जानते हैं कि SSLC की Full Form क्या होती है
SSLC Full Form in Hindi :-
SSLC की Full Form होती है Secondary School Leaving Certificate जिसको हम हिंदी भाषा में माध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र कहते हैं यह सर्टिफिकेट तब मिलता है जब आप 10वीं पास कर लेते हैं अर्थात हम बोल सकते हैं कि हाईस्कूल पास करने के बाद यह सर्टिफिकेट मिलता है ।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि SSLC की इंपोर्टेंस अर्थात इसकी क्या क्या मान्यता है
SSLC एक बहुत ही जरूरी सर्टिफिकेट है क्योंकि अगर आपके पास या सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आप इलेवंथ में भी एडमिशन नहीं ले पाएंगे तथा अगर आप 10th के बाद किसी कॉलेज में जाते हैं
तो वहां पर भी आप लोग का एडमिशन नहीं मिलेगा अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट नहीं है तो इसके साथ-साथ अगर आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो आप SSLC सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं बर्थ सर्टिफिकेट की जगह।
चलिए अब हम जानते हैं
भारत में शिक्षा को किन चरणों में बांटा गया है
भारत में शिक्षा को चार चरणों में विभाजित किया गया है जो कि इस प्रकार है
Play Group :- इस ग्रुप के अंदर आपके वह बच्चे आते हैं जो अभी स्टार्टिंग में पढ़ना स्टार्ट करते हैं अर्थात हम बोल सकते हैं कि कक्षा एक से पहले के जितने भी क्लासेस होती हैं जैसे की नर्सरी केजी एलकेजी यूकेजी इन जैसी क्लासेस प्ले ग्रुप के अंदर आते हैं
Primary School :- इसके अंदर आपके कक्षा 1 से 5 तक की सभी कक्षाएं आती है
Secondary school :- इसके अंदर आपके कक्षा 6 से कक्षा 10th तक की क्लासेस को रखा गया है तथा यह तीसरा भाग होता है शिक्षा का
Higher Secondary School :- या शिक्षा का सबसे आखरी भाग होता है अर्थात जिसे हम बोल सकते हैं कि यह शिक्षा का चौथा भाग होता है इसके अंदर आपका अच्छा 11 से ऊपर के जितने क्लासेज तथा जो भी स्टडी होती हैं अर्थात हम बोल सकते हैं जो भी कॉलेजस होती हैं उन सब को सम्मिलित किया गया है
Read Now : Raw Full Form क्या होती है तथा यह क्या है
तो आप लोगों को इस पोस्ट में हमने SSLC Full Form क्या होती है तथा SSLC सर्टिफिकेट क्या होता है तथा इसकी क्या-क्या मान्यताएं हैं इन जैसे सवालों के जवाब आपको दिए हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को में दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आशा करता हूं आप पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और आप जिस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे वह आपको इस पोस्ट में जरूर मिला होगा।