PHD Full Form or PHD kya hai in hindi

क्या आप PHD Full Form जानना चाहते है जी हाँ अगर आप इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है तो आप ये पोस्ट पूरा पढ़िएगा हम आप को इस पोस्ट में PHD के बारे में सारी जानकारी देने वाले है

जैसे – PHD Full Form क्या है , PHD kya hai , तथा ये कोर्स कितने टाइम में ख़तम होता है Eligibility of PHD Course, PHD ki taiyari kaise kare, PhD Ki Fees, PHD ke baad job, PHD Course Subject in Hindi आदि सभी जानकारी आप को इस पोस्ट में मिले गी तो चलिए जानते है । की इसकी फुल फॉर्म क्या होती है ।

PHD Full Form

PHD की फुल फॉर्म होती है । Doctor of Philosophy ( डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी ) अब हम आपको बताते हैं । की ये क्या होता है ।

PHD kya hota hai

PHD एक Doctor Degree है जिसमे आप को अपना मन चाहा Subject मिलता है तथा आप को उस Subject के बारे में काफी जानने को मिलता है अर्थात आप उस subject के बारे में गहराई से अध्यन करते है और जब आप का अध्यन समाप्त हो जाता है तो आप को उस सब्जेक्ट की पूरी जानकारी हो जाती है ।

इसके साथ साथ आप उस सब्जेक्ट को किसी को पढ़ा भी सकते है इसका मतलव ये है की आप किसी University या College में Professor की जॉब पा सकते है तथा आप दुसरो को उस Subject की जानकारी दे सकते है ।तो चलिए अब जानते है की PHD Course को कोन कोन कर सकता है

Eligibility of PHD Course

PHD Course करने के लिए आप को सबसे पहले 12th Pass करना होगा अगर आप की 12th में 55% – 60% है तो आप इस कोर्स को कर सकते है लेकिन आप को इस कोर्स को करने से पहले आप को किसी भी Fields में Degree लेनी पड़ेगी तथा उसके बाद आप को Master Degree भी लेनी पड़ेगी इसके बाद ही आप PHD Course कर पायेगे ।

PHD Course Kitne Time ka hota hai

अपने भारत में PHD Course 4 साल का होता है लेकिन किसी किसी देश में ये कोर्स 3 साल का भी होता है ये उस देश पर निर्भर करता है की वो पीएचडी कितने वर्ष में करता है तो आपने ये तो जान लिया तो चलिए अब जानते है की PHD Course ki Fees kitni hai .

PhD Ki Fees Kitni Hai

PHD ki Fees के बारे में जानते है इसकी फीस कोई फिक्स नहीं होती ये आप के Collage या University के ऊपर निर्भर करता है की वो कितनी फीस लेते है PHD करने के लिए लेकिन आप को एक बात बता देते है की Private Collage की फीस ज्यादा होती है जबकि सरकारी collage की फीस काम होती है | तो चलिए अब जानते है की कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है PHD Course में

आप को ये भी पड़ना चाहिए – HR Full Form

PHD Course Subject in Hindi

PHD Course के अंदर कई सरे Subject होते है हम आप को कुछ ऐसे सब्जेक्ट के बारे में बतायेगे तो अभी पॉपुलर है तो चलिए जानते है |

  • PHD in Hindi
  • PHD in English
  • PHD in Management
  • PHD in Art
  • PHD in Mathematics
  • PHD in Economics
  • PHD in Finance
  • PHD in Physics
  • PHD in Psychology
  • PHD in Chemistry
  • PHD in Information Technology
  • PHD in History
  • PHD in Accounting etc.

इन subject के आलावा कई सरे और भी सब्जेक्ट है जिनपर आप PHD कर सकते है

Qualification of PHD in hindi

PHD की Qualification कुछ इस प्रकार है की सबसे पहले आप को UCG NET का exam पास करना होगा उसके बाद जब आप का रिजल्ट आता है तो आप को 55 % से 60 % तक आप के मार्क्स है तो आप किसी अच्छे Collage में PHD की पढ़ाई कर सकते है | अलग अलग collage में अलग अलग % के हिसाब से आप का चयन किया जाता है | तो चलिए अब जानते है की PHD की तयारी कैसे करे |

PHD ki taiyari kaise kare

PHD ki taiyari करने के लिए आप के पास सबसे पहले अच्छी बुक्स होनी चाहिए , इसके आलावा आप को पिछले साल के पेपर को भी देखना चाहिए की exam Pattren कैसा आ रहा है उस हिसाब से आप को पेपर की तयारी करनी चाहिए |

आप को ये भी पड़ना चाहिए –

इसके साथ साथ आप को PHD पास students से contact करके उनसे एग्जाम के बारे में जानकारी भी लेनी चाहिए की कैसे हम PHD का पेपर को पास करे और पढ़ाई कैसे करे पेपर पास करने के लिए | तो चलिए अब जानते है की PHD के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है

PHD ke baad kon kon si job kar sakte hai

PHD के बाद आप किसी Collage , University या स्कूल में प्रोफेशर की या टीचर की जब कर सकते है इसके अलावा आप डेवलपमेंट सेंटर्स में भी जॉब कर सकते है इसके आलावा आप को कई और जगह पर भी जॉब कर सकते है |

आप को ये भी पड़ना चाहिए – DCA Full Form & What is DCA Course in Hindi

Conclusion:

आप को हमारी पोस्ट PHD Full Form, PHD kya hota hai, PHD ki taiyari kaise kare, Eligibility of PHD Course कैसी लगी आप जरूर बताये कमैंट्स के माध्यम से अगर आप को कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमको कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है हम आप का रीप्ले जरूर करेंगे |

Leave a Comment