ISMB, ISWB, ISJB, ISLB and ISMC Full Form in Hindi

अगर आप ISMB, ISWB, ISJB, ISLB and ISMC Full Form जानना चाहते हैं तथा या किन के लिए महत्वपूर्ण है इन जैसे सवालों के जवाब को जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेगा क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में इन सभी के Full Form को जानने वाले हैं तो चलिए एक एक करके इन सभी की फुल फॉर्म को जानते हैं

ISMB, ISWB, ISJB, ISLB and ISMC Full Form in Hindi :-

अगर आप लोग सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आप लोगों ने इन वर्ड का उपयोग कभी ना कभी जरूर किया होगा या फिर किसी के मुंह से जरूर सुना होगा जैसे कि अपने दोस्तों के या फिर अपने टीचर से या फिर अपने बॉस से, क्योंकि इन वर्ड का उपयोग सिविल इंजीनियरिंग में ही किया जाता है इसके अलावा अगर आप कोई गवर्नमेंट जॉब के पेपर दे रहे हैं तो वहां पर भी इनके फुल फॉर्म पूछे जा सकते हैं इसलिए आप लोगों को इनके फुल फॉर्म पता होना बहुत ही जरूरी है तो चलिए हम एक करके इनकी फुल फॉर्म को जानते हैं

ISMC Full Form :-

ISMC की Full Form होती है Indian Standard Medium Channel जिसको हम हिंदी भाषा में इंडियन स्टैंडर्ड मीडियम वेट चैनल बोल सकते हैं |

ISMB Full Form :-

ISMB की Full Form होती है Indian Standard Medium-weight Beam जिसको हम हिंदी भाषा में भारतीय मानक मध्यम-वजन बीम बोल सकते हैं |

ISWB Full Form :-

ISWB की Full Form होती है Indian Standard Wide Flange Beams जिसको हम हिंदी भाषा में भारतीय मानक वाइड फ्लैंज बीम बोल सकते हैं |

ISJB Full Form :-

ISJB की Full Form होती है Indian Standard Junior Beams जिसको हम हिंदी भाषा में भारतीय मानक जूनियर बीम्स बोल सकते हैं |

ISLB Full Form :-

ISLB की Full Form होती है Indian Standard Light Weight Beams जिसको हम हिंदी भाषा में इंडियन स्टैंडर्ड लाइट वेट बीम्स बोल सकते हैं |

Read Now :- OP Full Form in Hindi क्या होता है , ED Full Form

तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपको हमने इस पोस्ट में ISMB, ISWB, ISJB, ISLB and ISMC Full Form in Hindi बताइए यह क्यों तथा किसके लिए जरूरी है यह भी हमने बताया है और अगर आपको यह अच्छी लगी है पोस्ट तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उनको भी इन की फुल फॉर्म बताएं ।

Leave a Comment