ICC full form in Hindi , ICC का पूरा नाम क्या है, ICC का मतलब क्या होता है पता आप ICC में ज्वाइन कैसे हो सकता है इन जैसे सभी बातों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोगों को ICC के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी
जैसा कि लोगों को क्रिकेट खेलने का बहुत ही शौख होता है और खासकर इंडिया में लोग क्रिकेट को बहुत ज्यादा खेलते हैं तथा इंडिया में अगर कोई भी क्रिकेट का टूर्नामेंट होता है
तो उसको बड़े ही प्यार से देखते हैं तथा उसमें पार्टिसिपेट करते हैं इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आप लोगों को आज ICC की Full Form बताई जाए तो चलिए सबसे पहले जानते हैं हम ICC Full Form in Hindi क्या होती है इसके बारे में जानेंगे क्या होता है
ICC full form in Hindi :-
ICC Full Form होता है International Cricket Council जिसको हम हिंदी भाषा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कहते हैं तथा इसका संबंध क्रिकेट से है
तो आप लोगों ने ICC की Full Form तो जान ही ली होगी तो चलिए अब हम जानते हैं कि ICC होता क्या है अर्थात इसका मतलब क्या होता है
ICC क्या होता है ?
ICC क्रिकेट से संबंधित शब्द है या एक ग्रुप है जिसमें क्रिकेट प्लेयर्स के साथ मिलकर अर्थात अलग-अलग देशों के साथ मिलकर क्रिकेट के टूर्नामेंट्स कराती है हम इसको यह भी बोल सकते हैं कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करती है दुनिया भर में और ICC को इंडिया में बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है चलिए ICC के बारे में थोड़ा सा और जानते हैं
ICC के आय का मुख्य स्रोत टूर्नामेंट है क्योंकि ICC टूर्नामेंट को आयोजित कराती है तथा उससे जितने भी आमदनी होती है उसका कुछ भारत अपने प्लेयर्स को अर्थात जिस जिस देश का भेज क्रिकेट के मैच होते हैं उनको तथा बाकी अपने स्टाफ को देती है तथा ICC एक बहुत ही बड़ी टूर्नामेंट आयोजित करने वाली ग्रुप है
तो आप लोगों ने ICC Full Form in Hindi तथा ICC के बारे में तो जा नहीं लिया तो चलिए थोड़ा सा और जानते हैं कि ICC की स्थापना कब हुई थी
ICC की स्थापना :-
ICC की स्थापना 15 जून 1909 में हुई थी तथा जब इसकी स्थापना हुई थी तो इसमें तीन देश बस सम्मिलित थे ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका इन तीनों देशों के बेची टूर्नामेंट्स कराए जाते थे लेकिन अब इसमें हर देश के साथ टूर्नामेंट कराए जाते हैं ICC का मुख्यालय दुबई में स्थित है
आप को ये भी पढ़ना चाहिए :-
- NCC Full Form in Hindi – Ncc सर्टिफिकेट क्या होता है?
- PWD Full Form in Hindi
- DSP Full Form in Hindi
- DCA क्या है – DCA Full Form in Hindi
तो आप हम जानते हैं कि आप ICC में कैसे ज्वाइन हो सकते हैं अगर आप ICC में किसी ऑफिसर पद के लिए ज्वाइन होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रिकेट की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है या फिर अगर आप इसमें जॉब भी करना चाहते हैं तो भी आप को क्रिकेट की नॉलेज होना जरूरी है तभी आप एसएससी में जॉब कर पाएंगे
तो आपको हमने इस पोस्ट में ICC Full Form in Hindi , ICC क्या होता है ICC की स्थापना कब हुई थी इन जैसे सभी सवालों के जवाब दिए हैं अगर आप लोग को यह पोस्ट अच्छी लगती है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।