DSP Full Form in Hindi – DSP क्या होता है

DSP Full Form in Hindi क्या होती है साथ ही DSP क्या होता है DSP कैसे काम करते हैं और DSP कैसे बने , DSP की सैलरी कितनी होती है

DSP Full Form क्या होती है ?

DSP Full Form Deputy Superintendent of Police होती है हिंदी भाषा में जिसे उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है इसके परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग करता है

DSP क्या होता है ?

DSP स्टेट पुलिस ऑफिसर होता है DSP को हम असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से भी जानते हैं साथ ही DSP को हम सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर भी कहते हैं आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि DSP और आईपीएस ऑफिसर या नी की इंडियन पुलिस सर्विस दोनों ही अलग पोस्ट होती हैं DSP प्रमोशन होने के बाद वह एक aspऑफिसर बनता है जो एक आईपीएस ऑफिसर होता है इस तरह से DSP आईपीएस ऑफिसर बन सकता है

आप DSP कैसे बन सकते हैं:-

दो तरीके से DSP बन सकते हैं पहला तरीका है कि स्टेट पीएससी एग्जाम पास करने के बाद और दूसरा तरीका है स्टेट एस आई परीक्षा के द्वारा भी आप DSP बन सकते हैं पर इस प्रक्रिया में काफी ज्यादा लंबा समय लग जाता है परंतु आप यदि स्टेट पीएससी एग्जाम देते हैं तो डायरेक्ट DSP बन सकते हैं स्टेट पीएससी एग्जाम पास करने के बाद यदि आप DSP बनते हैं तो आप आईजी के स्तर तक जा सकते हैं

DSP बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है जिसे प्री एग्जाम कहते है
प्री एग्जाम पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है जिसे मेन एग्जाम कहते हैं

मैंने एग्जाम पास करने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसे इंटरव्यू कहते हैं साक्षात्कार उत्तरण होने के बाद आपको आपका पद प्रदान कर दिया जाता है

साक्षात्कार में है परीक्षार्थी का मानसिक स्तर देखा जाता है यह सबसे मेन प्रक्रिया होती है जिसमें परीक्षार्थी का पूर्ण मानसिक स्तर देखा जाता है

इंटरव्यू पास करने के बाद आपके फिजिकल एबिलिटी देखी जाती है
फिजिकल एबिलिटी के लिए पुरुषों की शरीर की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और छाती 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए

महिलाओं के लिए शरीर की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए अलग-अलग राज्यों में पुरुष या महिलाओं की ऊंचाई में छूट दी जाती है इसके साथ ही

DSP बनने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए:-

DSP की परीक्षा के लिए आपके द्वारा स्नातक की परीक्षा उत्तरण की गई हो आपके द्वारा स्नातक चाहे टेक्नोलॉजी फील्ड में या फिर आर्ट के फील्ड में उत्तरण की गई हो इसके अलावा किसी भी फील्ड में स्नातक की परीक्षा पास की गई हो

Read Now:-

स्नातक के आखिरी साल में होने पर भी आप DSP परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं परंतु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपको उत्तरण किया गया रिजल्ट दिखाना पड़ता है

DSP के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए:-

जरनल कैटेगरी या सामान्य वर्ग के के लिए आपकी आयु 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए
ओबीसी कैटेगरी या पिछड़े वर्ग के लिए आपकी आयु 21 साल से 33 साल तक होनी चाहिए ओबीसी कैटेगरी में आपको 3 साल तक की छूट दी जाती है

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आपकी आयु 21 साल से 35 साल तक होनी चाहिए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आपको 5 साल तक की छूट दी जाती है

DSP की सैलरी कितनी होती है:-

DSP की स्टार्टिंग सैलेरी 56000 से 70000rs के बीच में होती है

तो आप ने इस पोस्ट में DSP Full Form in Hindi , DSP क्या होते है आप DSP कैसे बन सकते है इन जैसे सभी सवालो के जवाब पाए तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।

Leave a Comment