HTML Full Form in Hindi क्या है HTML क्या है और इसका उपयोग किन किन जगहों पर होता है इन सभी बातों का जवाब आपको इस पोस्ट में दिया जाएगा अगर आप लोग जानना चाहते हैं HTML की पूरी जानकारी तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा हम आपको HTML से जुड़ी सारी बातें इस पोस्ट में बताने वाले तो चलिए फटाफट जानते हैं
आप लोगों ने HTML का नाम कई बार सुना होगा जैसे कि आपने कभी स्कूल में सुना होगा कॉलेज में या फिर अपने दोस्तों के मुंह से । तो आपके मन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि भाई HTML है क्या । तो आज हम आप लोगों को HTML क्या है और इसके Full Form क्या होती है यह सभी बातें इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो चलिए सबसे पहले जानते हैं HTML Full Form in Hindi क्या होती है
HTML Full Form :-
HTML Full Form in Hindi होता है ” HyperText Markup Language ” तो आप लोगों को इस का Full Form तो पता चल ही गया होगा तो चलिए आप जानते हैं HTML क्या होता है ।
HTML क्या होता है ?
HTML एक तरह की लैंग्वेज है जिसका उपयोग सॉफ्टवेयर बनाने इसके अलावा वेबसाइट बनाने में किया जाता है HTML का सबसे ज्यादा उपयोग वेबसाइट को बनाने में किया जाता है अब आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट कैसे बनाई जाती है तो मैं आप लोगों को बता दूं कोई भी वेबसाइट को बनाने के लिए कुछ लैंग्वेज की जरूरत होती है
जैसे : – HTML , CSS , JavaScript , PHP , MySQL आदि
जैसे कि आप लोग कभी किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो जो भी आप लोगों को देखता है वह सब HTML होता है पीछे की तरफ होता है आपको पूरे HTML नहीं दिखता बल्कि उस HTML में डिजाइन किया गया जो भी डिजाइन है वह आपको वेबसाइट के रूप में देखता है जैसे कि मैं आप लोगों को नीचे बेसिक HTML का टेंपलेट देने वाला हूं आप देख सकते हैं
आपको HTML Full Form in Hindi तो पता चली गई है आपको कुछ और Full Form को भी जानना चाहिए।
जैसा की आप लोगों को ऊपर दिख रहा होगा या बेसिक HTML होता है जिसके अंदर हम हम अपनी HTML के कोड लिखते हैं तो आप लोगों को HTML के बारे में तो पता चली गया है की HTML क्या होता है तथा HTML का Full Form क्या होता है ।
आप लोगों को यह भी जरूर पढ़ना चाहिए :- Blog क्या होता है
तो दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट Html Full Form in Hindi कैसी लगी है आप हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं और अगर कोई सभी क्वेश्चन हो आप लोगों को तो आप हमें कमेंट चाहिए पूछ सकते हैं हम आपके क्वेश्चन का रिप्लाई बहुत जल्दी करेंगे धन्यवाद दोस्तों आप लोग हमारी पोस्ट को पढ़ें और मैं आप लोगों से आशा करता हूं कि आप लोग जिस भी क्वेश्चन का जवाब ढूंढने इस पोस्ट पर आए थे उसका जवाब आपको मिल ही गया होगा अगर आपको नहीं मिला तो आप मैं कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके क्वेश्चन का रिप्लाई 1 दिन के अंदर कर देंगे ।