DELED Full Form तथा यह क्या होते हैं ?

DELED Full Form in Hindi क्या होता है तथा आप इस में कैसे एडमिशन ले सकते हैं आप इसको पढ़ने के बाद कहा था जॉब कर सकते हैं इसकी फीस कितनी लगती है या कितने वर्ष का होता है इन जैसे सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोगों को DELED के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी ।

अगर आप एक अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको DELED के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी होना चाहिए जो कि कोई भी अध्यापक D.EL.ED करने के बाद ही टीचर बन सकता है क्योंकि इस कोर्स को करना अनिवार्य होता है चलिए हम आज D.EL.ED के बारे में जानते हैं बट उससे पहले आपको DELED का Full Form पता होना चाहिए इसलिए उसके Full Form को जानते हैं सबसे पहले।

DELED Full Form in Hindi :-

D.EL.ED का Full Form होता है DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION यह एक कोर्स होता है

जैसा की आप लोगों को DELED Full Form in Hindi तो पता चल ही गई होगी तो चलिए अब हम DELED के बारे में थोड़ी सी जानकारी लेते हैं

किसी टीचर को बहुत ही नॉलेज होनी आवश्यक होती है क्योंकि उसको भविष्य में स्टूडेंट्स को पढ़ाना होता है अगर उसको ही नॉलेज नहीं है तो स्टूडेंट को क्या पड़ेगा इसलिए भारत सरकार द्वारा DELED का कोर्स कराया जाता है तथा इसको प्राइवेट द्वारा भी कराया जाता है 2 वर्ष का कोर्स होता है

किसी भी टीचर को डायरेक्ट जॉब नहीं मिलती उसको कुछ क्वालिफिकेशन करनी पड़ती है उसके बाद ही वो टीचर की जॉब कर पाता है वैसे ही है टीचर को DELED की परीक्षा देनी अनिवार्य होती है उसके बाद ही वो टीचर बन पाएगा लेकिन इसके अलावा भी टीचर आप बन सकते हैं बिना DELED की परीक्षा दिए हुए ।

लेकिन मैं आप लोगों को एक बात बता दो कि आपको जितना नॉलेज होगा आपको अच्छे अच्छे टीचर की जॉब मिलेगी इसलिए आप इस कोर्स को जरूर करिए तो चलिए अब हम जानते हैं इस कोर्स की फीस कितनी होती है

D.EL.ED फीस :-

अगर आप DELED कोर्स करते हैं तो आप जिस भी कॉलेज से करेंगे वह फिर डिसाइड करेगा कि आप की फीस कितनी है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं

तो आपकी फीस तो कम होगी तथा अगर आप प्राइवेट कॉलेज यूनिवर्सिटी से करेंगे तो आपकी फीस ज्यादा लगेगी लेकिन आप लोगों को एक एवरेज पीस बता देता हूं प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज का गवर्नमेंट कॉलेज में लगभग 10-11000 तक तथा प्राइवेट कॉलेज में 40-45000 तक फिश लग सकती है

इसलिए आप जब भी कॉलेज को सेलेक्ट करें तो आप उसका फी स्ट्रक्चर को जरूर देख लें तभी जाकर आप उस कॉलेज यूनिवर्सिटी में दाखिला तो हम जानते हैं कि आप कैसे D.EL.ED में एडमिशन ले सकते हैं

ब्लड में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए तथा आपके पास कोई सी भी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए इसके बाद ही आप DELED कोर्स कर सकते हैं तो चलिए अब हम उसके सिलेक्शन की चरणों के बारे में बताते हैं कैसे आप DELED कोर्स में सिलेक्शन ले सकते हैं

DELED कोर्स को करने के लिए आप लोगों को ग्रेजुएशन की डिग्री में 50 परसेंट मार्क्स तो होना ही चाहिए उसके बाद ही आप इस कोर्स को करेंगे तथा जब भी कॉलेज यूनिवर्सिटी D.EL.ED कोर्स का एप्लीकेशन निकाले तो सबसे पहले आप लोगों को इस एप्लीकेशन को भरना है

Read Now :-

और जब आप उस एप्लीकेशन को भरेंगे तो उसकी एक प्रिंट आउट जरूर रखें तो जैसे ही आप अपनी एडमिशन फोरम को भर लेंगे उससे कुछ दिनों बाद एक कट आउट निकल आएगी कितने पर्सेंट ऊपर वाले ही एडमिशन ले सकते हैं

तो आप अपने हिसाब से वहां पर दाखिला करा सकते हैं इस तरह आप किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं तो हम जानते हैं अगर आप DELED कोर्स करते हैं तो आपकी जॉब कहां लगेगी

अगर आप DELED कोर्स करते हैं तो आपकी जॉब एक टीचर के रूप में लगेगी और मैं आप लोगों को इतना बता दो कि जो भी आप की पोजीशन होगी वह अच्छी होगी क्योंकि आपने DELED कोर्स कर रखा है

अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में टीचर की जॉब पाना चाहते हैं तो गवर्नमेंट 2 टाइप्स के एग्जाम कराती है एक तो आपका राज्य लेवल पर होगा सर दूसरा आपका केंद्र लेवल पर होगा आप इन दोनों में से कोई सा भी एग्जाम देकर और उसको पास करके आसानी से गवर्नमेंट टीचर की जॉब पा सकते हैं

तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी आपको हमने इस पोस्ट में DELED Full Form in hindi क्या होता है D.EL.ED क्या होता है तथा इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी दी है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को दूसरों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment