CRPF Full Form in Hindi – CRPF क्यों बुलाई जाती है

CRPF Full Form in Hindi क्या होता है और CRPF जवान क्या होते हैं तथा इनको कब और क्यों बुलाया जाता है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के अंदर मिलने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोगों को पता चलेगा तो चलिए फटाफट जानते हैं

आप लोगों ने राह चलते या फिर अपने दोस्तों के मुंह से कई बार जरूर सुना होगा कि भाई आज CRPF आएगी या वहां CRPF आईजी CRPF के जवान बुला लिया जाए ऐसे कई वाक्यों को आपने सुना होगा लेकिन आप लोगों को क्या पता है कि CRPF Full Form in Hindi क्या होता है और यह क्यों बुलाई जाती है तथा क्या होते हैं नहीं पता होगा तो चलिए जानते हैं सबसे पहले किस CRPF का Full Form क्या होता है

CRPF Full Form :-

CRPF Full Form होता है Central Reserve Police Force जैसा की आप लोगों को CRPF Full Form in Hindi तो पता चल ही गया होगा तो चलिए अब हम थोड़ा सा CRPF के बारे में जानते हैं कि CRPF क्या होता है

CRPF क्या होता है ?

CRPF हाल ही में बनाई गई फोर्स नहीं है बल्कि यह बहुत पुरानी फोर्स है CRPF को पहले CRP के नाम से भी जानते थे अब आप लोगों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि भाई यह CRP क्या है

तो मैं आप लोगों को बता दूं जब हमारा देश आजाद नहीं हुआ था अर्थात जब यहां पर ब्रिटिश शासन था तब CRP की स्थापना 27 July 1939 में हुई थी इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश कुछ राज्यों में रह रहे ब्रिटिश लोगों की हिफाजत करना था अर्थात उन को सुरक्षा प्रदान करना था ।

देश आजाद होने के बाद भारत सरकार द्वारा सन 1949 में एक अधिनियम को पास किया गया जिसके तहत CRP का नाम बदलकर CRPF रख दिया गया

यह एक अर्ध सैनिक बल होते हैं यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल होते हैं CRPF भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार कार्य करता है गृह मंत्रालय से जो भी आदेश मिलेंगे CRPF उसका पालन करती है इसका मुख्य कार्य शांति तथा कानून को नियंत्रण करना रहता है अर्थात अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसको नियंत्रण करने के लिए यह CRPF हमेशा तैयार रहती है।

आपको CRPF Full Form in Hindi तो पता चली गई है आपको कुछ और Full Form को भी जानना चाहिए।

तो जैसा कि आप लोगों को CRPF Full Form in Hindi और CRPF क्या होते हैं यह तो पता चले गया होगा तो चलिए अब हम जान लेते हैं की या क्यों बुलाए जाते हैं अर्थात इन का क्या कार्य होता है

CRPF बहुत सारे कामों के लिए बुलाई जाती है जैसे कि अगर कहीं भीड़ या दंगे जैसे हालात हो रहे हैं या फिर भीड़ या दंगे हो रहे हैं तो उन को नियंत्रित करने के लिए CRPF बुलाई जाती है इसके अलावा नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए तथा आपदा की स्थिति में बचाव और राहत पहुंचाने के लिए CRPF का उपयोग किया जाता है तथा इनको बुलाई जाती है

आप लोगों को यह भी जरूर पढ़ना चाहिए :- Affiliate Marketing क्या होता है

इसके अलावा भी CRPF और भी कामों के लिए बुलाई जाती है गृह मंत्रालय से जो जो आदेश मिलते हैं उन सभी आदेशों को पूरा करना CRPF का काम होता है

CRPF के जवानों को मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि वह हमारे देश की जान है क्योंकि वह हमारा हमेशा साथ देने आ जाते हैं चाहे वह युद्ध की स्थिति हो या फिर आपदा की स्थिति है

CRPF के जवान हमेशा अपने देश के लिए कुर्बान होने को तैयार रहते हैं मैं आप लोगों को एक बार सैल्यूट करता हूं एक बार क्या मैं आपको हजार बार सेल्यूट करूं तो भी बहुत कम है क्योंकि आप लोग जैसा काम करते हैं वैसा काम कोई और नहीं कर पाता हमें आप पर गर्व है।
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳

तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी है आप अपनी राय कमेंट में जरूर दें आपको हमने इस पोस्ट में CRPF Full Form in Hindi ,CRPF क्या होते हैं तथा इसको क्यों बुलाई जाती हैं अर्थात किस उपयोग में आते हैं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में दिए गए हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें धन्यवाद आप लोगों ने इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पढ़ा।

Leave a Comment