क्या आप DM Full Form जानना चाहते हैं या डीएम फुल फॉर्म से जुड़े सारी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में डीएम सब से जुड़े सारी बातें बताएंगे कि इनके फुल फॉर्म्स क्या-क्या है
तथा आप एक डीएम कैसे बन सकते हैं तो अगर आपको यह सब जानना है तो आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़ें क्योंकि आपको हम इस पोस्ट में वह सारी बातें बताने वाले हैं डीएम शब्द से जुड़े हुए तो चलिए जानते हैं कि डीएम शब्द की फुल फॉर्म क्या होती है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए – HR Full Form
आपने कहीं ना कहीं DM शब्द को जरूर सुना होगा तो आपके मन में जरूर ख्याल आता होगा कि डीएम का मतलब होता क्या है जैसा आपने कभी इंटरनेट यूज करते हुए या फेसबुक पर डीएम शब्द का उपयोग जरूर किया होगा या फिर आप ने कभी ना कभी डीएम शब्द के बारे में सुना होगा तो डीएम शब्द का एक मीनिंग नहीं है अर्थात एक Full Form नहीं है ।
इस शब्द का हर एक फील्ड में अलग-अलग इसका नाम होता है अर्थात इस शब्द का हर फील्ड में एक अलग फुल फॉर्म है तो आज हम उन सभी फुल फॉर्म्स के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं एक-एक करके।
DM Full Form – डीएम फुल फॉर्म
अगर आप सोशल मीडिया या फिर इंटरनेट पर है तो वहां पर DM का Full Form होता है Direct Message ( डायरेक्ट मैसेज ) इसका मतलब आप पर्सनली जाकर उनको सीधे मैसेज करना है
अगर आप इंडिया से है तो आपको यहां पर डीएम का फुल फॉर्म आपको एक फुल फॉर्म यह भी मिलता है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिसे हम जिला न्यायाधीश भी कहते हैं
आपको यह भी पढ़ना चाहिए – PHD Full Form
इसके साथ-साथ आपको डीएम की फुल फॉर्म direct mail ,Development Manager ,document manager, digital marketing, digital media, domain module आदि प्रकार से मिल सकती है
इसके अलावा डीएम की फुल फॉर्म और भी होती हैं जिनको आप नीचे देख सकते हैं
तो दोस्तों हम आपसे आशा करते हैं कि आपको यहां से DM Full Form मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई राय या सुझाव तो आप जरूर हमें कमेंट के माध्यम से बताएं।