DCA Full Form in Hindi , DCA ka full form , DCA कोर्स क्या है इसका Syllabus क्या है इसको करने के बाद की करियर है कहाँ जॉब मिलती है इसकी फीस कितनी होती है यह कोर्स कितने वर्ष या टाइम का होता है इन सब सवालो के जवाब आज हम इस पोस्ट के माध्यम से देंगे तो अगर आप ये सारी बाते जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए गा ।
आज का युग Computer का युग है क्योंकि सरे काम computer के माध्यम से ही होते है जैसे अगर आप को कोई documents बनाना है या फिर कोई website बनानी है या किसी को documents भेजना है ये सब Computer के उपयोग से आसान हो जाते है इस लिए आज हम ने सोचा की आप को Computer के एक Course के बारे में बताये।
आज कल से बच्चे अपने भविष्य को बनाने के लिए एक अच्छे Course की तलाश में होते है तो आज हम आप को DCA Course के बारे में बताने वाले है
DCA क्या है इसको जानने से पहले आप को DCA Full Form को जानना बहुत जरुरी है तो चलिए जानते है
DCA Full Form
DCA का फुल फॉर्म होता है Diploma in Computer Application किसको हिंदी में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कहते है तो चलिए अब जानते है DCA क्या होता है ।
DCA Course क्या होता है
DCA एक कंप्यूटर कोर्स है यह एक डिप्लोमा कोर्स है इसमें आप को Computer की बेसिक से आप को जानकारी दी जाती है मतलब अगर आप को कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप के लिए ये कोर्स बहुत अच्छा है क्योंकि आप को यहाँ कंप्यूटर की अच्छी जानकारी मिलती है तथा आप कंप्यूटर के अंदर के सॉफ्टवेयर को भी आप चलना सिख जाते है इसके आलावा भी आप बहुत कुछ और सीखते है इस कोर्स के माध्यम से ।
तो अभी आप ने जाना की DCA kya hai तो चलिए अब जानते है की इस course के अंदर क्या क्या सिखाया जाता है
DCA Course के अंदर आप को Softwear Design , Website Design और Development , DataBase Development , Computer Network के बारे में इसके आलावा आप को और भी बाते सिखाई जाती है तो आप ने ये तो जान ही लिया होगा की DCA Course से आप क्या क्या सिख कर जाते है तो चलिए अब जानते है की ये Course कितने समय का होता है
DCA Course कितने समय का होता है
DCA Course 6 महीने का होता है परन्तु कोई collage इसको 1 वर्ष में भी करता है ये उस Collage या University पर निर्भर करता है की वो DCA Course को कितने समय में में पूरा करता है । इसमें 2 Semester होते है
आप को ये भी पढ़ना चाहिए :- AM PM Full Form
तो आप ने अभी तक DCA Full Form , DCA क्या है यह कितने वर्ष का होता है इसमें कितने सेमेस्टर होते है ये जानकारी प्राप्त की तो चलिए अब हम DCA के बारे में और जानते है
DCA Course Syllabus in hindi
जैसा की आप को पता ही होगा की DCA Course में 2 Semester होते है तो चलिए जानते है उन 2 Semester में क्या क्या Syllabus होता है लेकिन आप को उनको बताने से पहले बता दू की अलग अलग Collage में Syllabus अलग अलग होता है ये आप के Collage पर निर्भर करता है की उसका क्या Syllabus है तो चलिए जानते है
DCA Semester – 1 Syllabus
- Database using MS Access
- PC package (word, Excel ,PowerPoint)
- Fundamentals of computer
- Oprating System
इसके आलावा और भी Subject होते है DCA के प्रथम Semester में , जो जो सब्जेक्ट हर Collage में होते है हमने आप को वो बताया है
DCA Semester – 2 Syllabus
- IT Trends
- Networking
- Web Design
- Photoshop
इस सब के आलावा और भी Subject होते है DCA के द्वितीय सेमेस्टर में तो चलिए अब जानते है की DCA Course की फीस कितनी होती है
DCA की फीस कितनी होती है
DCA Course की फीस निर्धारित नहीं की जा सकती इसका निर्धारण सिर्फ Collage ही कर सकता है क्योंकि अलग अलग Collage का अलग अलग Fees होती है तो इसको बता पाना मुश्किल है तो अब हम जाने गे की DCA Course करने के बाद करियर कैसा होगा ।
DCA Course करनेके बाद करियर क्या होगा
अगर आप DCA Course करते है तो आप का भविष्य बहुत अच्छा होगा क्योंकि आज के समय में सभी काम Online हो रहे है तथा सब काम Computer से किया जा रहा है पूरी दुनिया Digital हो रही है तो अगर आप DCA करते है तो आप अपना एक Cyber कैफ़े खुल सकते है
आप को ये भी पढ़ना चाहिए :- PHD Full Form
इसके साथ साथ आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते है या फिर आप online काम भी कर सकते है तथा आप कुछ साल तक किसी कंपनी में काम कर के ये जान सकते है किकिसी कंपनी में काम कैसे होता है उसके बाद आप अपनी खुद की कंपनी भी खुल सकते है किसी एक सर्विस के ऊपर आप के पास बहुत अच्छी अच्छी जॉब है अगर आप DCA Course करते है तो ।
Visit Now –
Conclusion of DCA Full Form in hindi or DCA Kya Hai
जैसा की आप ने इस पोस्ट से ये जाना की DCA full form in hindi , DCA kya hota hai , DCA ka full form , DCA ki फीस कितनी होती है इसका Syllabus क्या होता है DCA करने के बाद करियर कैसा है यह कितने समय का होता है इसके आलावा और भी बाते आप ने इस पोस्ट से जानी अगर आप का फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते है हम आप के सवाल का जवाब जरूर देंगे आप हमको comment के माध्यम से जरूर बताये की आप को ये पोस्ट कैसे लगी और अपनी राय देना न भूले इस पोस्ट के लिए ।
धन्यवाद !