BSC Full Form in Hindi क्या होती है BSC क्या है BSC करने के लिए आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए BSC कैसे कर सकते हैं इन जैसे सभी सवालों के जवाब आप लोगों को इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो आप लोग इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पूरा पड़ेगा तभी आप लोग को समझ में आएगा कि BSC क्या है
अगर आप एक स्टूडेंट है तथा आप अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो आप लोगों ने जरूर अपने से बड़े जो लोग हैं उनसे जरूर यहां सुना होगा कि भाई आप बीएससी कर लीजिए या अपने दोस्तों से सुना होगा कि आप BSC कर लीजिए तो आज हम बीएससी के बारे में ही जानने वाला है सबसे पहले हम जानते हैं BSC Full Form क्या होती है
BSC Full Form in Hindi :-
BSC की Full Form होती है Bachelor of Science तथा BSC को हिंदी में विज्ञान स्नातक कहते हैं
BSC क्या होता है ?
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो साइंस विषय के साथ कक्षा 12 पास करते हैं जिसके बाद कुछ लोग इंजीनियरिंग लाइन में चले जाते हैं और कुछ लोग मेडिकल लाइन में चले जाते हैं
साथ ही ऐसे बहुत से लोग भी होते हैं जो विज्ञान की लाइन में ही पढ़ना चाहते हैं वह BSC की फील्ड चुनते हैं BSC 1 विज्ञान की ऐसी शाखा है जहां पर आपको विज्ञान से रिलेटेड विषय पढ़ाए जाते हैं
BSC कितने प्रकार की होती है?
BSC हमारी दो प्रकार की होती है|
- general bsc
- bsc honours
1-general bsc :- जर्नल BSC में हम तीन से चार subject पढ़ते हैं| यह 3 वर्ष का कोर्स होती है| इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं
2-bsc honours :- इस प्रकार की BSC में हम मुख्यता एक विषय के बारे में काफी गहराई से पढ़ते हैं यह जर्नल BSC के तुलना में थोड़ी अधिक कठिन होती है| यह 4 वर्ष का कोर्स होता है| इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं करने के बाद आपको उस विषय के प्रोफेसर के तौर पर आपको बहुत से कॉलेजों में नौकरियां मिल जाती हैं
BSC करने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए?
BSC करने के लिए आप 12th क्लास साइंस विषय के साथ पास होने चाहिए चाहे वह स्टेट बोर्ड से या फिर cbsc बोर्ड से पास किया हो इसके साथ ही 12th क्लास में कम से कम आपके 50% अंक होने चाहिए तभी आपको BSC में admission दिया जा सकता हैं|
आपको यह भी पढ़ना चाहिए :-
BSC करने के लिए आपके 12th क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी या फिर फिजिक्स ,केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश विषय के साथ होना चाहिए| अभी आपको BSC में एडमिशन दिया जा सकता है
Bsc honours में एडमिशन आप कैसे पा सकते हैं?
Bsc honours मैं एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है कभी आपका selection हो सकता है
Bsc general मैं आप एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
Bsc general ऐसे बहुत से कॉलेज होते हैं जहां पर आप BSC जनरल में एडमिशन लेने के लिए सीधे ही अप्लाई कर सकते हैं जहां पर 12th क्लास के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसके आधार पर आप को प्रवेश दिया जाता है परंतु कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां पर आप को एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद ही आपको प्रवेश दिया जाता है
Bsc general bsc honours के तुलना में थोड़ा आसान होता है|
BSC करने के क्या फायदे होते हैं?
BSC करने के बहुत सारे फायदे भी होते हैं
- BSC करने के बाद आप बहुत सारे मास्टर डिग्री के कोर्स कर सकते हैं जहां पर आप अपना कैरियर प्रोफेसर के तौर पर या फिर अध्यापक के तौर पर भी बना सकते हैं|
- BSC करने के बाद आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री आ जाती है जिससे सरकारी नौकरी मैं बहुत सारे पद ऐसे होते हैं जहां पर स्नातक की डिग्री मांगी जाती है उस पद के लिए भी आप आसानी से अप्लाई या आवेदन कर सकते हैं|
- यदि आपने BSC बहुत अच्छे कॉलेज से किया है तब आपका कॉलेज से प्लेसमेंट भी हो सकता है अच्छी नौकरी भी मिल सकती है|
अब हम जाने वाले हैं कि BSC कॉलेज की फीस कितनी होती है?
BSC कोर्स के सालाना फीस लगभग 8000 से 10000 तक होती है यह आपके कॉलेज पर भी निर्भर करता है|
तो आप लोगों को यह पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि हमने आप लोगों को इस पोस्ट में BSC Full Form in Hindi क्या होती है तथा BSC क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपका फिर भी कोई क्वेश्चन है तो आप कमेंट के दरियापुर सकते हैं ।